जननायक अखिलेश यादव जी के 52वें जन्मदिन पर 52 PDA पेड़ लगाकर मनाया गया

जननायक अखिलेश यादव जी के 52वें जन्मदिन पर 52 PDA पेड़ लगाकर मनाया गया
वाराणसी, दिनांक: 1 जुलाई 2025PDA के जननायक अखिलेश यादव जी के 52वें जन्मदिन पर 52 PDA पेड़ लगाकर मनाया गया
पर्यावरण प्रेम और सामाजिक सौहार्द का पर्वसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन-जन के स्वाभिमान और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के सशक्त प्रतिनिधि माननीय अखिलेश यादव जी के 52वें जन्मदिवस के अवसर पर, महानगर महिला सभा समाजवादी पार्टी वाराणसी द्वारा एक प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा, आदरणीया रीबू श्रीवास्तव जी के निर्देशन में, कोदोपुर (रामनगर) में 52 PDA पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया।
“हम बनाएंगे हरित प्रदेश” के संकल्प के साथ यह आयोजन हरित क्रांति के साथ-साथ समता और सद्भावना का प्रतीक बना।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं –महानगर महिला सभा अध्यक्ष संगीता पटेल, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सौरभ आनंद, पूर्व ग्राम प्रधान डहिया विजय यादव, समाजसेवी आनंद यादव, महानगर सचिव रेखा खरवार, गणेश यादव सहित कई समाजवादी कार्यकर्ता और नागरिक।कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ PDA विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाना और हर वर्ग के बीच भाईचारा बढ़ाना था।”एक पेड़, एक विचार, एक बदलाव – समाजवाद का हरित संदेश”